Vivo IQOO Neo10 China Smartphone Review: एडवांस लेवल के फीचर के साथ में आता है, बहुत जल्दी भारत में लॉन्च होगा

Vivo IQOO Neo10
Vivo IQOO Neo10

Vivo IQOO Neo10 China Smartphone Review: चीन में इस मॉडल को लांच किया गया है और भारत में इस फोन की डिमांड बढ़ती जा रही है क्योंकि इस फोन में आपको बहुत ही अच्छे कैमरे दिए गए हैं जो बहुत ही अच्छा पिक्चर निकलता है और साथ में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है और बड़ी सी बैटरी बैकअप दी गई है और 120 वाट का सबसे खास फीचर है चार्ज दिया गया है जो फोन को बहुत जल्दी चार्ज करता है साथ में सभी प्रकार के फीचर अच्छे दिए गए हैं। इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं।

Vivo IQOO Neo10
Vivo IQOO Neo10

Vivo IQOO Neo10 का डिस्प्ले

स्मार्टफोन में डिस्प्ले के रूप में 6.78इंच का बड़ा सा डिस्प्ले दिया गया है जिसमें अमोलेड का पैनल इस्तेमाल किया गया है और 1 बिलियन कलर कॉन्बिनेशन डिस्प्ले में मिल जाएंगे साथ में एचडीआर 10 प्लस का डिस्प्ले में सपोर्ट दिया गया है और स्क्रीन से बॉडी रेशों 90.4% का दिया गया है। 144hz का लेटेस्ट रिफ्रेश रेट दिया गया है जो फोन में इस्तेमाल किया जाता है साथ में 1280*2800 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। 453ppi का पिक्सल डेंसिटी है।

Vivo IQOO Neo10 का परफॉर्मेंस फीचर

ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में एंड्रॉयड 15 दिया गया है साथ में कस्टम यूआई में ओरिजिन 5 दिया गया है और सीपीयू में ऑक्टा कोर है जिसका प्राइमरी क्लॉक 3.3Ghz है और सेकेंडरी क्लॉक 3.2Ghz दिया गया है। चिपसेट के रूप में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 दिया गया है।जीपीयू में एड्रीनो 750 दिया गया है।

Vivo IQOO Neo10 का कैमरा फीचर

मुख्य कैमरा ड्यूल कैमरा का सेटअप के साथ में आता है जिसमें पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया गया है चाइना मॉडल में और दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है जिसमें वाइड एंगल लेंस भी दिया गया है वीडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए 8k और 4K और फुल एचडी और 720 का सपोर्ट दिया गया है और पैनोरमा और एचडीआर फीचर दिया गया है और फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग फुल एचडी का कर सकते हैं।

Vivo IQOO Neo10 का बैटरी और कीमत और फिंगरप्रिंट

स्मार्टफोन में बैटरी के रूप में 6100mah का बड़ा सा बैटरी दिया गया है जिसमें फास्ट चार्जर 120 वाट का चार्ज दिया गया है जो फोन को केवल 15 मिनट में 50% चारज करता है और इस फोन को ब्लैक कलर और वाइट कलर और ऑरेंज कलर में लॉन्च किया गया है इसकी कीमत चीन में 300 यूरो है।

Read More:

Meizu Blue 20 Phone Review:चीन का फोन मार्केट में फिर से तहलका मचाएगा

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*