Revolt RV BlazeX Electric Bike Review: कम कीमत और ज्यादा सफल

Revolt RV BlazeX Electric Bike Review: कीमत के हिसाब से इस इलेक्ट्रॉनिक बाइक में बहुत ही अच्छे फीचर दिए गए हैं क्योंकि एक बार चार्ज करने पर डेढ़ सौ किलोमीटर तक बहुत ही आसानी से पहुंच जाती है और इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रखी गई क्योंकि सभी प्रकार के फीचर प्रदान किए गए हैं।

Revolt RV BlazeX का पावर और परफॉर्मेंस

अधिकतम पावर 4.1 किलोवाट का जनरेट होता है। इलेक्ट्रॉनिक बाइक में टॉप स्पीड 85 किलोमीटर की है और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया और एक बार पूरी तरह से चार्ज होने के बाद 150 किलोमीटर बहुत ही आसानी से ले जा सकते हैं तो किसी भी प्रकार की कमी नहीं महसूस होगी।

Revolt RV BlazeX का डिजाइन

डिजाइन थोड़ा अलग तरीके से किया गया कि देखने में बहुत खूबसूरत लगती है और यह बिल्कुल प्रीमियम हैचबैक इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल है जिसका फ्रंट और रियर का टायर बहुत ही अच्छी क्वालिटी के दिए गए हैं और इसे दो कलर में मार्केट में अवेलेबल कराया गया है।

Revolt RV BlazeX का बैटरी और चार्जिंग

बैट्री कैपेसिटी 3.24 किलो वाट का दिया गया है और चार्ज में लगने वाला समय 4 घंटे का है और फास्ट चार्ज करेंगे तो डेढ़ घंटे में चार्ज हो जाएगी और बैट्री कैपेसिटी 3.24 किलोवाट का दिया गया है और एक बैटरी इस्तेमाल की गई है और ip67 का प्रोटेक्शन दिया गया है जिसकी मदद से पानी भी जाएगा तो कुछ नहीं होगा और पोर्टेबल चार्जर दिया गया है जिसे आप एक जगह बहुत ही आसानी के ले जा सकते हैं।

Revolt RV BlazeX का ब्रेक

फ्रंट ब्रेक डिस्क 240 का दिया गया और रियल में 240 पर दिया गया और 17 इंच एलॉय व्हील फ्रंट में दिया गया है और 17 इंच में दिया गया है और ट्यूबलेस टायर प्रदान किए गए हैं।

Revolt RV BlazeX का सस्पेंशन और डाइमेंशन

मोटरसाइकिल में फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क बता दिया गया है और इसका वजन 113 किलोग्राम है और सीट हाइट 790 दिया गया और 3 साल की बैटरी के वारंटी जिसमें 40000 किलोमीटर तक चला सकते हैं और मोटर वारंटी भी 3 साल की दी गई।

Revolt RV BlazeX का डिजिटल फीचर और कीमत

इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल में डिजिटल फीचर के रूप में ऑटोमेटेड डिजिटल दिया गया है और स्पीडोमीटर डिजिटल दिया गया है और बैट्री इंडिकेटर दिया गया है और हेडलाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है और बैक और टेल लाइट एलईडी बल्ब कर दिया गया है और मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत 130000 रुपए है।

Read More:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*