BMW R18 Stylish Motorcycle Review: 44 लाख रुपए में आती है, यह बाइक जानिए खासियत और फीचर

BMW R18
BMW R18

BMW R18 Stylish Motorcycle Review: 40 लाख रुपए किया मोटरसाइकिल आती है, ऐसा क्या इस मोटरसाइकिल में दिया गया है कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है उसके बारे में आपको बताने वाला हूं अगर आप इस मोटरसाइकिल को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो उससे पहले उसके बारे में जानकारी जरूर प्राप्त कर लें क्योंकि आप बहुत ज्यादा पैसा इस मोटरसाइकिल को खरीदने में देने वाले। यह मोटरसाइकिल बहुत ही ज्यादा भारी मोटरसाइकिल है जिसका वजन 427 किलोग्राम है और मां की जानकारी विस्तार पूर्वक नीचे देने वाला हूं।

BMW R18 का पावर और परफॉर्मेंस

इस स्टाइलिश बजनी मोटरसाइकिल में 1802 सीसी का तो इसमें इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 89.84 का जनरेट करता है और साथ में अधिकतम टॉर्क 158nm का प्रोड्यूस करता है और 1 लीटर पेट्रोल डालने पर 17 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान कर सकता है। 180 की टॉप स्पीड इस मोटरसाइकिल की है जिसमें दो सिलेंडर इंजन दिया गया है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। 24 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है जिसमें रिजर्व फ्यूल कर लीटर का रहता है और एयर और ऑयल कोल्ड टेक्नोलॉजी इंजन को ठंडा रखती है।

BMW R18 का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन

मोटरसाइकिल में ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में सबसे एडवांस लेवल का ब्रेकिंग सिस्टम डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक 300mm का डिस्क और रियर में 300mm का डिस्क है। फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक फोर्क का और रियर सस्पेंशन स्टील फोर्क का है। 19 इंच एलॉय व्हील फ्रंट में और रियल एलॉय व्हील 16 इंच का दिया गया है और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

BMW R18 का डाइमेंशन और चेचिस

मोटरसाइकिल का वजन 427 किलोग्राम है और सीट हाइट 740 mm दिया गया है और लेंथ 2640mm दिया गया है। लेंथ 2640mm दिया गया है। 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है जिसमें मोटरसाइकिल को अनलिमिटेड किलोमीटर तक चला सकते हैं।

BMW R18 का डिजिटल फीचर और कीमत

मोटरसाइकिल में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तो सेमी डिजिटल का दिया गया है जिसमें स्पीडोमीटर डिजिटल और टेकोमीटर डिजिटल दिया गया है और ट्रिप मीटर डिजिटल दिया गया है और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिया गया है और सभी प्रकार के इंडिकेटर दिए गए हैं और मोटरसाइकिल में हेडलाइट एलईडी बल्ब का और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का बटन सिग्नल एलईडी बल्ब का दिया गया है और क्रूज कंट्रोल दिया गया है और ट्रेक्शन कंट्रोल दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्टार दिया गया है और यूएसबी चार्जिंग कोड दिया गया है मोटरसाइकिल ऑन रोड कीमत लगभग 40 लाख से 42 लाख रुपए है

Read More:

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*