Yamaha YZF R3 Bike Review:5 लाख में सबसे अच्छी स्पोर्टी बाइक का डिटेल्स रिव्यू

Yamaha YZF R3
Yamaha YZF R3

Yamaha YZF R3 Bike Review: यामाहा का सबसे खूबसूरत स्पोर्टी डिजाइन वाला मोटरसाइकिल है इसकी कीमत सुपर बाइक के इतना रखी गई है। इस मोटरसाइकिल को खरीदने वाले हैं तो उससे पहले इसके बारे में रिव्यू जरूर पढ़ें क्योंकि इस कीमत में आपको केटीएम की बहुत ही अच्छी-अच्छी मोटरसाइकिल मिल जाएगी और क्या है खास फीचर इसके बारे में भी ज्यादा जानकारी प्राप्त करेंगे इस मोटरसाइकिल में आपको 321 की सीसी का पावरफुल इंजन देखने को मिलता है जो बहुत ज्यादा पावर और टॉर्च जनरेट करता है। टॉप स्पीड इस मोटरसाइकिल की 170 किलोमीटर तक की है।

Yamaha YZF R3
Yamaha YZF R3

Yamaha YZF R3 का पावर और परफॉर्मेंस

इस स्पोर्टी बाइक का टॉप स्पीड 170 किलोमीटर तक की है और 1 लीटर पेट्रोल में 29 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देती है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें दो सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है और इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कोड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है। क्लच एसिस्ट एंड स्लीपर का दिया गया है। 14 लीटर का पेट्रोल टैंक मिलने वाले हैं जिसमें रिजर्व फ्यूल 2.8 लीटर रहता है। 321 की सीसी का इंजन दिया गयाहै। 41.4 का पावर जेनरेट करता है और टॉर्क के 29.5 का जनरेट करता है।

Yamaha YZF R3 का सस्पेंशन और ब्रेक

ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए हैं। फ्रंट में दो पिस्टन कैलीपर और रियल में एक पिस्टन कैलीपर इस्तेमाल किया गयाहै। फ्रंट ब्रेक डिस्क 298mm का है और रियल ब्रेक 220mm का है। 17 इंच के एलॉय व्हील फ्रंट में और रियल में भी 17 इंच का एलॉय व्हील दिए गए हैं। 110/70 फ्रंट टायर और रियर टायर 140/70 के है। ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं।

Yamaha YZF R3 का बेहतरीन दमदार इंस्ट्रूमेंट डिजिटल फीचर

डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल और ऑडोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल और फ्यूल गेट डिजिटल दिया गया है और साथ में टेकोमीटर डिजिटल और दो ट्रिप मीटर डिजिटल दिया गया है। हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर भी दिए गए हैं। लो ऑयल इंडिकेटर और लो बैट्री इंडिकेटर और सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर दिए गए हैं। हेडलाइट एलईडी बल्ब का और ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और टर्न सिग्नल एलईडी बल्ब का दिया गया है। इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट दिया गया है साथ में किल स्विचभी।

Yamaha YZF R3 का डाइमेंशन और कीमत

2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है जिसमें मोटरसाइकिल को 30000 किलोमीटर तक चला सकते हैं तीन फ्री सर्विसिंग दी गई है जिसमें पहले सर्विसिंग 1000 दूसरी सर्फिंग 10000 और तीसरी सर्फिंग 20000 पर करवाना है। मोटरसाइकिल का वजन 169 किलोग्राम है। सीट हाइट फैट का के और ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm और लेंथ 2090mm दिया गया। मोटरसाइकिल की कीमत ऑन रोड 420000 है।

Read More:

Aprilia RSV4 1100 Factory Bike Quick Review: रेसिंग बाइक का डिटेल्स रिव्यू

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*