BMW CE 02 Mini Bike Review: बीएमडब्ल्यू ब्रांड इतना बड़ा है कि इसकी इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल भी कम से कम 5 लख रुपए की कीमत में मिलती है और इस इलेक्ट्रॉनिक फीचर का बहुत ही एडवांस तरीके से यूनिक डिजाइन किया गया है जो देखने में बहुत ही कमल का लगता है और भले ही इसकी राइडिंग रेंज बहुत ही काम है फिर भी इसको मार्केट में अच्छा खासा पसंद किया जा रहा है, आइए इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करते हैं।

BMW CE 02 का पावर और परफॉर्मेंस
बीएमडब्ल्यू की इस इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल में मैक्सिमम पावर 11 किलो वाट का जनरेट होता है और मैक्सिमम टॉर्क 55nm का जनरेट होता है। एक बार पूर्ण रूप से चार्ज कर लेंगे तो 108 किलोमीटर का ही रेंज मिलेगा जो कि इसकी कीमत हिसाब से बहुत ज्यादा काम है और टॉप स्पीड 95 किलोमीटर की है। surf और फ्लो राइडिंग मोड दिया गया है। चार्ज होने में लगने वाला समय 5.12 हॉर्स हैं। फास्ट चार्जर का इस्तेमाल करेंगे तो 3.30 घंटे में चार्ज कर देगा और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें 3.9 किलो वाट का बैटरी इस्तेमाल किया गया है और दो बैटरी इस्तेमाल किए गए हैं और चार्जर पोर्टेबल है।
BMW CE 02 का ब्रेक और व्हील और सस्पेंशन
ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में सिंगल चैनल का एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक डिस्क 239mm का और दो पिस्टन कैलीपर फ्रंट में इस्तेमाल किया गया है और रियल में एक पिस्टन कैलीपर दिया गया है और 14 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में और रियल में भी 14 इंच के एलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं। बहुत ही अच्छी क्वालिटी का फ्रंट और रियर सस्पेंशन दिया गया है।
BMW CE 02 का बॉडी डाइमेंशन
मोटरसाइकिल का वजन 142 किलोग्राम है और सीट हाइट 745mm दिया गया है और लेंथ 1970mm दिया गया है। इस इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल का हाइट 1140mm दिया गया है। डबल लूप स्टील फ्रेम का चेचिस दिया गया है और व्हीलबेस 1351mm दिया गयाहै।
BMW CE 02 का डिजिटल फीचर और कीमत
इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल दिया गया है और ऑडोमीटर डिजिटल दिया गया है और स्पीडोमीटर डिजिटल दिया गया है और एंटी थीफ सिस्टम दिया गया है। हेडलाइट एलईडी बल्ब का दिया गया है और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है और रिवर्स मोड़ दिया गया है और कुछ कंट्रोल नहीं दिया गया है और हजार्ड मीनिंग लाइट दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्टार दिया गया है और मोबाइल फोन कनेक्टिविटी कर सकते हैं इसे व्हीकल की कीमत 5 से 6 लाख रुपए है जो की बहुत ही ज्यादा है ब्रांड वैल्यू की वजह से इतना ज्यादा पैसा लिया जा रहा है।
Read More:
- Aprilia RSV4 1100 Factory Bike Quick Review: रेसिंग बाइक का डिटेल्स रिव्यू
- Yamaha YZF R3 Bike Review:5 लाख में सबसे अच्छी स्पोर्टी बाइक का डिटेल्स रिव्यू
- Hero Glamour 125Cc Bike Details Quick Review: एक समय में मार्केट में राज किया करती थी फिर से दबदबा बनाने को तैयार
- Quantum Energy Plasme Electric Scooter Review: 1 लाख में सबसे अच्छा इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर

Leave a Reply