Ducati Monster Superbike Review: दुनिया की सबसे प्रसिद्ध मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है जिनके द्वारा ₹500000 से लेकर 1 करोड़ तक की मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च किए गए हैं और अगर आप 15 लाख रुपए में अच्छा सा मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं, जिसमें सभी प्रकार के एडवांस फीचर दिए गए हो तो यह मोटरसाइकिल आपके लिए बहुत ही अच्छी चॉइस बन सकती है क्योंकि इसमें 937 सीसी का पावरफुल इंजन दिया गया है जो बहुत ही ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है इसके बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।

Ducati Monster का पावर और परफॉर्मेंस
मोटरसाइकिल में इंजन के रूप में 937cc का पावरफुल इंजन दिया गया है जो अधिकतम पावर 109.96bhp का जनरेट करता है और आरपीएम मैटर 9250 तक जाता है और अधिकतम टॉर्क 93nm का जनरेट करता है और आरपीएम मीटर 6500 तक जाता है। 1 लीटर पेट्रोल में 19 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है और इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर की है और सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसमें दो सिलेंडर का इंजन इस्तेमाल किया गया है और इंजन को ठंडा रखने के लिए लिक्विड कॉल टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किया गया है और 14 लीटर को पेट्रोल टैंक जिसमें रिजल्ट उसे 3.5 लीटर का है। स्पोर्ट और टूरिंग और अर्बन मोड दिया गया है।
Ducati Monster का ब्रेक और व्हील का सस्पेंशन
फ्रंट सस्पेंशन usd डार्क का है। रियर सस्पेंशन प्रोग्रेसिव लिंक का है। ब्रेकिंग सिस्टम के रूप में डुएल चैनल का एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है जिसमें फ्रंट ब्रेक 320mm का और रियल ब्रेक 245mm का दिया गया है। 17 इंच का एलॉय व्हील फ्रंट में और रियल में भी 17 इंच का एलॉय व्हील मिल दिया गया है और ट्यूबलेस टायर बहुत ही अच्छी क्वालिटी के दिए गए हैं।
Ducati Monster का डाइमेंशन
मोटरसाइकिल का वजन 188 किलोग्राम है जो की एक भारी मोटरसाइकिल है और सीट हाइट लंबी दी गई है 820mm की और लेंथ 2083mm दिया गया है और ग्राउंड क्लीयरेंस 200mm दिया गया है। विथ 868mm दिया गया है। अल्युमिनियम एलॉय फ्रंट फ्रेम का चेचिस दिया गया है और 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दी गई है जिसमें आप इस मोटरसाइकिल को अनलिमिटेड किलोमीटर तक चला सकते हैं।
Ducati Monster का डिजिटल फीचर
मोटरसाइकिल में डिजिटल फीचर के रूप में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिजिटल और ऑडोमीटर डिजिटल और स्पीडोमीटर डिजिटल दिया गया है और फ्यूल गेज डिजिटल दिया गया है और हजार्ड वार्निंग लाइट इंडिकेटर भी दिया गया है और एसएमएस और फोन अलर्ट भी दिया गया है। टेकोमीटर डिजिटल और दो किलोमीटर डिजिटल दिए गए हैं और लो फ्यूल इंडिकेटर और बाकी सभी प्रकार इंडिकेटर वार्निंग दिए गए हैं जैसे की सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर भीदिया गया। हेडलाइट एलईडी बल्ब का ब्रेक और टेल लाइट एलईडी बल्ब का और टर्न सिग्नल एलईडी बल्ब का दिया गया है और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दी गई है और साथ में ट्रेक्शन कंट्रोल भी दिया गया है और इलेक्ट्रॉनिक स्टार्ट भी दिया गयाहै। इस मोटरसाइकिल की ऑन रोड कीमत 17 लाख रुपए है।
Read More:

Leave a Reply